बिड़ला ग्रुप की सीमेंट बनाने वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने 25 फरवरी को BK Birla Group की कंपनी केसोराम इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण करने के लिए शेयरों को 1:5 के अनुपात में स्प्लिट करने का ऐलान कर दिया है. अल्ट्राटेक की तरफ से कहा गया कि कंपनी 1,800 करोड़ रुपये के कैपेक्स के साथ वायर और केबल सेगमेंट में एंट्री लेगी.
यहां बनेगा अल्ट्राटेक का वायर और केबल प्लांट
बता दें कि केसोराम इंडस्ट्रीज सीमेंट, ट्यूब, टायर, रेयॉन, स्पन पाइप, हेवी केमिकल्स, कागज की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई है. इस स्कीम के अरेंजमेंट के मुताबिक, आदित्य बिरला की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट केसोराम इंडस्ट्रीज के 52 शेयर के बदले अपना एक शेयर जारी करेगी. अल्ट्राटेक ने कहा, कंपनी अगले दो सालों में 1,800 करोड़ रुपये की लागत से गुजरात के भरूच में वायर और केबल प्लांट बनाएगी. इस प्लांट के दिसंबर 2026 तक चालू होने की उम्मीद है.
ग्लोबली सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनने की संभावना
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ”हम केबल और वायर सेगमेंट में अपनी एंट्री के साथ हम कंस्ट्रक्शन वैल्यू चेन में अपनी उपस्थिति का दायरा बढ़ाना चाहते हैं, जो कंस्ट्रक्शन सेक्टर में हमारे हर एक ग्राहक को हर एक छोटी-बड़ी चीज का सॉल्यूशन मुहैया कराने के हमारे दृष्टकोण के अनुरूप है. बेशक, हमारा फोकस अपने प्रमुख सीमेंट के व्यवसाय पर रहेगा और हम इसे आगे बढ़ाते रहेंगे. इस साल भारत में सीमेंट उत्पादन क्षमता में अल्ट्राटेक ने 175 एमटीपीए को पार कर एक नया मील का पत्थर हासिल किया है और विश्व स्तर पर सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी के रूप में भी उभरने की संभावना है. अल्ट्राटेक बेहतर क्वॉलिटी के बिल्डिंग मैटेरियलस और सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो विकसित भारत के सतत विकास में योगदान देता है.”