बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक परीक्षा मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है. परीक्षा समिति के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा का परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. परीक्षा के आखरी दिन केवल प्रथम पाली में परीक्षाएं आयोजित की गईं. यह परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक चली. अंतिम दिन वोकेशनल इलेक्टिव के अंतर्गत सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम, आईटी और आईटीएस ट्रेड विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विषयवार सह परीक्षकों (शिक्षक) का नियुक्ति पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया है. साथ ही, इन सह परीक्षकों को नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार तक उपलब्ध कराई जाएगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने पहले ही बताया था कि इंटर परीक्षा का परिणाम मार्च में घोषित किया जाएगा, जबकि दसवीं का परिणाम अप्रैल में जारी किया जा सकता है.
यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड द्वारा BSEB इंटर रिजल्ट 2025 ऑनलाइन जारी किया जाएगा. छात्र इसे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, और seniorsecondary.biharboardonline.com पर देख सकते हैं. नतीजे प्रकाशित होते ही छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
रिजल्ट अलग-अलग स्ट्रीम्स के लिए होगा घोषित
बिहार बोर्ड द्वारा आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जाएगा. इसके अलावा, हर स्ट्रीम में टॉप करने वाले छात्रों की लिस्ट भी प्रकाशित की जाएगी. पिछले साल के टॉपर्स की जानकारी भी आप इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं.
पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. किसी भी विषय में 33 प्रतिशत से नंबर कम आने पर आपको फेल माना जायेगा. हालांकि, फेल होने वाले स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से एक मौका और दिया जायेगा. नतीजे जारी होने के बाद छात्र कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करके परीक्षा दे सकेंगे और पास हो सकेंगे.