27 फरवरी को लॉन्च होंगे Samsung के दो नए Smartphone! मिलेगा 8GB तक RAM, जानें डिटेल्स…

Share

Samsung जल्द ही भारत में M-सीरीज के दो नए 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस सीरीज में Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G जैसे दो मॉडल्स शामिल हैं. कंपनी ने पहले ही इन फोन्स का टीज़र वीडियो जारी कर दिया है जिससे कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है. अब, Amazon India की वेबसाइट पर लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है.

Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G की लॉन्च डेट

आपको बता दें कि Amazon के प्रमोशनल बैनर के मुताबिक, कंपनी इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 27 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. Samsung के X पोस्ट के अनुसार, Galaxy M06 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं, Galaxy M16 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. दोनों स्मार्टफोन्स का डिज़ाइन फ्लैट साइड रेल्स के साथ स्लीक और मॉडर्न होगा.

 

 

Samsung Galaxy M06 5G Expected Specs

जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम दी जाएगी. वहीं, ये फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा. इसके अलावा फोन Android 15 आधारित One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. फोन को Geekbench और Samsung सपोर्ट पेज पर भी देखा गया है जिससे इसके स्पेसिफिकेशन की पुष्टि होती है.

Samsung Galaxy M16 5G Expected Specs

ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आने वाला है. वहीं, ये फोन भी Android 15 आधारित One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

कितनी हो सकती है कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy M06 5G की कीमत 10,000 से 11,000 रुपये के बीच हो सकती है क्योंकि इसके स्पेसिफिकेशन हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy F06 5G से मिलते-जुलते हैं. वहीं, Galaxy M16 5G की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. कंपनी इस फोन को 15 हजार रुपये की शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. कुल मिलाकर सैमसंग के ये दोनों ही फोन्स बजट फ्रेंडली होने वाले हैं.

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS