आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ के सभी 33 जेलों में इच्छुक बंदियों को प्रयागराज महाकुम्भ स्थित संगम के जल से स्नान कराया जा रहा है। रायपुर सेंट्रल जेल में कैदियों ने महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से सामूहिक स्नान किया। इस विशेष अवसर पर राज्य के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदी गंगाजल से स्नान कर रहे हैं, जिससे कि उन्हें आध्यात्मिक शुद्धि का अवसर मिला।
यह गंगाजल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने हाल ही में महाकुंभ से कैदियों के लिए लाया था। कैदियों ने इस स्नान के माध्यम से मानसिक और आत्मिक शांति की प्राप्ति की आशा जताई, इस आयोजन को लेकर जेल प्रशासन हिमांशु गुप्ता, महानिदेशक (जेल) ने विशेष व्यवस्था की है और कैदियों के बीच धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा देने के लिए इसे एक सकारात्मक कदम बताया है। जेल स्टाफ के साथ ही बंदियों ने इस कार्यक्रम में हर्षोल्लास से भाग लिया और विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री (जेल विभाग) एवं हिमांशु गुप्ता, महानिदेशक (जेल) को धन्यवाद दिया।