प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (24 फरवरी) को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की. इसके तहत देशभर के 9.80 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इनमें छत्तीसगढ़ के 25 लाख 95 हजार 832 किसान शामिल हैं. इन किसानों खाते में 599 करोड़ 38 लाख रुपये की सम्मान निधि भेजी गई है.
इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों को बधाई दी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 25 लाख 95 हजार 832 किसानों को 599.38 करोड़ उनके खातों में भेजा गया है.”
अन्नदाताओं का सम्मान मां अन्नपूर्णा के सम्मान की तरह- CM
उन्होंने कहा, “हम सभी किसानों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. साल में किसानों को 6 हजार मिलते हैं जिससे बीज, खाद और दवाई खरीदने में सहायता मिलती है.” मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अन्नदाताओं का सम्मान मां अन्नपूर्णा के सम्मान की तरह है. 14 महीनों के अंतराल में हमने किसानों के खाते में करीब एक लाख करोड़ रुपये भेजे हैं. सीएम साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत बनाने में किसानों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है.
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. इसके तहत हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन बराबर किस्तों में (हर चार महीने में 2,000 रुपये) सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना बन चुकी है. सरकार की इस योजना से करोड़ों किसानों को आर्थिक सहारा मिला है.