धमतरी। 24 फरवरी की दोपहर अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोटियाडीह में उसे वक्त सनसनी फैल गई जब 3 युवक स्कूटी में सवार होकर गांव पहुंचे और एक महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में जमकर आक्रोश देखा गया।
अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पोटियाडीह निवासी जगेश्वर पटेल उर्फ खिलानंद ने पुलिस को बयान दिया है कि 24 फरवरी को वह ग्राम सिर्री गया हुआ था। तभी घर में कुछ युवक पहुंचे और उसकी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जगेश्वर पटेल ने बताया कि एक माह पूर्व गांव की एक लड़की से युवकों ने बाइक में एक्सीडेंट कर दिया था। इस मामले में उन्होंने युवकों को साइकिल रिपेयरिंग और इलाज के लिए ₹500 की मांग की थी। तब वह युवक धमतरी से अपने बहन को लेकर गांव आया और उसके साथ मारपीट की थी। इसी का बदला लेने के लिए युवक अपने साथी के साथ पहुंचा था।
बताया जा रहा है कि युवक स्कूटी क्रमांक सीजी 05 एआर 4685 से पहुंचे थे और खिलानंद का घर कहां है यह पूछते पूछते उसके घर पहुंचे। जहां खिलानंद के नहीं मिलने पर उसकी पत्नी कुंती बाई पटेल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इलाज के लिए घायल कुंती को जिला अस्पताल लाए जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया दो युवक फरार हो गए। युवक धमतरी के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर अर्जुनी थाना प्रभारी स्टाफ के साथ गांव पहुंचे।