सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लगातार अपने यूजर्स के लिए सस्ते प्लान लेकर आ रही है. कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की लिस्ट को थोड़ी और लंबी कर दी है. अगर आप कम खर्च में लंबे समय तक सिम कार्ड एक्टिव रखना चाहते हैं तो BSNL के पास ऐसे कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं. बता दें कि पिछले साल कई निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की थी. लेकिन ये सरकारी टेलिकॉम कंपनी अभी भी ग्राहकों को पुराने दाम पर ही रिचार्ज प्लान मुहैया करा रही है. आइए, इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं.
800 रुपये से कम में 300 दिन की वैलिडिटी
अगर आप भी BSNL का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको ज्यादा कॉलिंग और डेटा की जरूरत नहीं है तो आपके लिए एक ऐसा प्लान भी है जो 300 दिनों तक सिम को एक्टिव रख सकता है. BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए 797 रुपये का एक बेहद किफायती और सस्ता प्लान मौजूद है. इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को कॉलिंग और डेटा में कुछ लिमिट्स मिलती हैं. आपको प्लान के शुरुआती 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं. आप शुरुआती 60 दिन दिन तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं.
शुरुआती 60 दिनों के लिए मिलते हैं डेटा बेनिफिट्स
आपको शुरुआती 60 दिनों के लिए डेटा बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इस प्लान के तहत आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह पूरे प्लान में आपको 120GB हाई स्पीड डेटा मिल जाता है. फ्री कॉलिंग के साथ साथ यूजर्स को फ्री एसएमएस भी ऑफर करती है. प्लान में 60 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं.