छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस नेता की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ बीच सड़क पर केक काटते और आतिशबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया और राहगीर परेशान होते रहे. लेकिन कांग्रेस नेता और उसके कार्यकर्ता भी सड़क पर हंगामा करते रहे.
मामला रविवार (16 फरवरी) रात का बताया जा रहा है. रायपुर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू का जन्मदिन था. इस दौरान जिलाध्यक्ष अपने 10-12 समर्थकों के साथ बीच सड़क जन्मदिन मनाने निकल पड़े. बीच सड़क पर ही सभी ने जोरदार आतिशबाजी कर केक काटा. इस दौरान आसपास के लोगों ने डायल. 112 पर कई कॉल भी किए लेकिन कोई नहीं आया और लोग परेशान होते रहे. मामला डी डी नगर थाना क्षेत्र का है.
20 मिनट तक किया हंगामा
बताया जा रहा है कि इससे पहले यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ जयस्तम्भ चौक पर केक काट रहे थे, जहां से CSP अमन झा ने चेतावनी देकर उन्हें रवाना किया. इसके बाद विनोद कश्यप अपने समर्थकों के साथ सुंदर नगर चौक पर पहुंचे और बीच सड़क पर केक काटकर लगभग 20 मिनट तक हंगामा मचाते रहे
.
एसपी ने लगाई फटकार
सुंदर नगर चौक पर बीच सड़क पर जब कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर हंगामा मचा रहे थे, उस दौरान रात्रि गश्त पर निकले रायपुर एसएसपी लाल उमेद में हंगामा होते देख अपनी गाड़ी रूकवाई और मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता समेत तमाम लोगों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को अरेस्ट कर लिया.
हाईकोर्ट पहले भी लगा चुका फटकार
यह पहला मामला नहीं है जबकि दबंग ने 20 सड़क पर केक काटकर लोगों को परेशान किया हो मैच दो हफ्ते पहले ही रायपुर के मुंबई- कोलकाता नेशनल हाईवे पर बीच सड़क पर केक काटने की घटना में हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी . इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने इस मामले में दोषियों पर 300 रुपये की चालानी कार्रवाई करने पर भी कड़ी नाराजगी जताई थी.
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को निलंबित करने के आदेश
हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि अगर ऐसा कोई आम नागरिक करता, तो उसे गुंडा बदमाश बात कर जेल में डाल दिया गया होता. लेकिन ऐसी घटना को अंजाम देने वाले रसूखदार हैं इसलिए इन पर मह 300 रुपये की चालानी कार्रवाई कर इन्हें छोड़ दिया गया. साथी हाईकोर्ट ने इस तरह की कार्रवाई करने वाले ट्रैफिक पुलिस के अफसर को भी तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए थे.