धमतरी/ नेशनल हाईवे 30 पर बिरेझर चौकी अंतर्गत कोड़ेबोड़ गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चा10 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिरेझर चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 22 फरवरी की दोपहर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही कार कोड़ेबोड़ गांव के पास पहले एक बाइक से टकराई फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार सवार महिला संध्या देवांगन (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बिरेझर चौकी पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बिरेझर चौकी ASI दक्ष कुमार साहू ने बताया कि जगदलपुर से रायपुर की ओर कार क्रमांक सीजी 17 केआर 9080 जा रही थी। तभी मोड़ के पास रांग साइड से बाइक क्रमांक CG04 एमबी 4975 का चालक का अछोटी की ओर मुड़ गया। कार बाइक से टकराई इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से भी जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार महिला की मौत हो गई। बाकी वाहनों के सवार भी घायल हो गए।
ट्रैक्टर में सवार
1 त्रिवेणी साहू पति श्रवण साहू उम्र 38 वर्ष
2 श्रीराम साहू पिता लतखोर साहू 35 वर्ष
3 भुवनेश्वरी मरकाम पति कन्हैया मरकाम उम्र 40 वर्ष
5 फुलवा बाई साहू पति शिवदयाल साहू उम्र 60 वर्ष
6 लोकेश्वरी निर्मलकर पति देव निर्मलकर उम्र 35 वर्ष
मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति
ईश्वर तारक उम्र 60 वर्ष ग्राम बकली
कार में सवार
1 संध्या देवांगन पति मनोज देवांगन उम्र 50 वर्ष
2 मनोज देवांगन उम्र 60 वर्ष
3 सुमित देवांगन पिता मनोज देवांगन उम्र 29 वर्ष
4 अमन देवांगन पिता मनोज देवांगन उम्र 24 वर्ष
संध्या देवांगन की मौत, बाकी घायल