धमतरी/ भारत माला प्रोजेक्ट न जाने कितने लोगों की जान लेगी। इसके पूरे होते तक अनगिनत लोग मौत के काल में समा चुके होंगे। 22 फरवरी की सुबह फिर से एक मजदूर की मौत हो गई।
केंद्र सरकार द्वारा भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम तक सिक्सलेन सड़क बनाई जा रही है। इस मार्ग के बनने से विशाखापट्टनम तक पहुंचने में समय और धन दोनों ही कम लगेगा और यात्रा सुगम हो जाएगी। इसका निर्माण कार्य तेजी से जारी है, लेकिन इस निर्माणकि दौरान मजदूर, ड्राइवर एवं अन्य लोगों की अन्य लोग काल गे गाल में समा चुके हैं। 22 फरवरी शनिवार की सुबह नगरी रोड में इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक मजदूर की मौत हो गई। साथी मजदूरों ने बताया कि धनंजय सिंह झारखंड निवासी बेदवा पथरा के पास लगे काम में सेंट्रिंग निकालने के बाद अचानक छाती के बल गिर गया। दर्द होने पर उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।