जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) और जोमैटो (Zomato) के स्टॉक को निफ्टी50 (Nifty50) में शामिल कर लिया है. दोनों ही शेयर निफ्टी50 में ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) और बीपीसीएल (Bharat Petroleum Corporation Limited) की जगह लेंगी. 28 मार्च 2025 से जियो फाइनेंशियल और जोमैटो निफ्टी50 में ट्रेड करेगा. जोमैटो को पहले से ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के 30 शेयरों में शामिल किया जा चुका है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने सभी इंडेक्सों में बड़ा बदलाव किया है. एनएसई प्रेस रिलीज जारी कर इस बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि जियो फाइनेंशियल और जोमैटो अब निफ्टी 50 का हिस्सा होंगी. जबकि निफ्टी नेक्स्ट50 में 7 नए शेयरों में शामिल किया गया है. बीते साल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए बजाज हाउसिंग फाइनेंस, स्विगी, हुंडई मोटर इंडिया समेत बीपीसीएल, ब्रिटैनिया, सीजी पावर और इंडियन होटल्स अब निफ्टी नेक्स्ट50 का हिस्सा होंगी. जबकि अडानी टोटाल गैस, भेल, आईआरसीटीसी, जियो फाइनेंशियल, एनएचपीसी, य़ूनियन बैंक और जोमैटो इस इंडेक्स से बाहर आ चुकी हैं.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने निफ्टी 100 इंडेक्स में बदलाव किया है. इस इंडेक्स में हालिया लिस्टिंग वाले बजाज हाउसिंग फाइनेंस, स्विगी, हुंडई मोटर इंडिया, इंडियन होटल्स, सीजी पावर को शामिल किया गया है. जबकि अडानी टोटाल गैस, भेल, आईआरसीटीसी, एनएचपीसी, य़ूनियन बैंक इस इंडेक्स से बाहर आ गए हैं. निफ्टी 500 में भी 29 शेयरों को बाहर किया गया है और 30 नए शेयरों को इंडेक्स में जगह दी गई है. निफ्टी मिडकैप 150 में 17 शेयरों को बदला गया है और निफ्टी के स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में 33 बदलाव किए गए हैं. बेंचमार्क इंडेक्स में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से किया गया ये बदलाव 28 मार्च 2025 से प्रभावी हो जाएगा.
पिछले साल ही जोमैटो को सेंसेक्स 30 में शामिल किया गया था. तभी से ये कयास लगाया जा रहा था कि जोमैटो को निफ्टी 50 में शामिल किया जा सकता है. बहरहाल जियो फाइनेंशियल सेंसेक्स के 30 शेयरों में शामिल नहीं है.