यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी है. यह परीक्षा सिर्फ प्रयागराज में रद्द की गई है. अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ के कारण प्रयागराज में यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द की गई है. 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा बाद में कराई जाएगी.
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 24 तारीख को होने वाली परीक्षा 9 मार्च को होगी. उन्होंने बताया कि 26 को महाकुंभ में महाशिवरात्रि स्नान की भीड़ के मद्देनजर परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है, जिससे छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.