धमतरी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 17 फरवरी को हुए मतदान के बाद मतगणना में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से प्रत्याशी देहुती साहू ने शानदार जीत हासिल की। उनके शानदार विजय के बाद क्षेत्र में आभार रैली का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने जनसमर्थन के लिए क्षेत्रवासियों का दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
देहुती साहू ने रैली के दौरान कहा कि, “मेरे क्षेत्र की जनता ने जो मुझे जन आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं पूरी तरह आभारी हूं। मैं हमेशा अपने क्षेत्र के सभी गांवों के समग्र और समृद्ध विकास के लिए तत्पर रहूंगी।” उन्होंने अपने संदेश में क्षेत्रवासियों से यह भी कहा कि वे हमेशा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी।
आभार रैली में उपस्थित ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें जोरदार समर्थन दिया। इस अवसर पर विजय श्री के साथ सरपंच, पंच तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने रैली को और भी भव्य बना दिया। रैली में मानिक राम, गजेंद्र पटेल, गिरवर, योगेश, गोपाल साहू, दमयंती, मनबोधन, खोमन, शंकर, पुनीत साहू, विष्णु साहू, सेवक, दौलत राम, अरुण, भानु विश्वकर्मा, डोमन नामदेव, डॉ. पी आर सिन्हा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।