भारतीय शेयर बाजार को कंगाल कर के मानेंगे विदेशी निवेशक! 14 दिन में 21 हजार करोड़ से ज्यादा निकाले…

Share

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. खासतौर से विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. सिर्फ फरवरी 2025 में 14 तारीख तक विदेशी निवेशकों ने 21,272 करोड़ रुपये बाजार से निकाल लिए. इस निकासी का असर सीधे तौर पर स्टॉक मार्केट पर पड़ रहा है और आम भारतीय निवेशकों के पोर्टफोलियो को लाल कर रहा है. इससे पहले जनवरी में भी FPI ने 78,027 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

 

 

2025 की शुरुआत ठीक नहीं हुई

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, साल 2025 में विदेशी निवेशक शेयर बाजार से करीब एक लाख करोड़ रुपये (99,299 करोड़ रुपये) निकाल चुके हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार पीटीआई से बात करते हुए कहते हैं कि जब डॉलर सूचकांक नीचे जाएगा, तो एफपीआई की रणनीति में उलटफेर होगा.  जबकि, आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने 14 फरवरी तक 21,272 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.

ट्रंप का टैरिफ वॉर बढ़ा रहा मुसीबत

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम आयात पर नए टैरिफ लगाए जाने और कई देशों पर हाई टैरिफ लगाने की योजना की घोषणा से बाजार की चिंताएं बढ़ गई हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि इन घटनाक्रमों ने संभावित वैश्विक ट्रेड वॉर की आशंकाओं को फिर से जगा दिया है, जिससे एफपीआई को भारत सहित उभरते बाजारों में अपने निवेश के बारे में फिर से विचार करने के लिए प्रेरित किया है.

तिमाही नतीजे और रुपये में गिरावट भी है वजह

वॉटरफील्ड एडवाइजर्स के सीनियर डायरेक्टर विपुल भोवर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘‘वैश्विक विशेष रूप से अमेरिकी नीतियों में बदलाव विदेशी निवेशकों के बीच अनिश्चितता की धारणा पैदा कर रही है, जो बदले में भारत जैसे बाजारों में अपनी निवेश रणनीतियों को नया रूप दे रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर कंपनियों के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों और डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट से भारतीय बाजार का आकर्षण विदेशी निवेशकों के लिए घटा है.

शुक्रवार को कैसी रही मार्केट की स्थित

शुक्रवार को भी बाजार का हाल बेहाल रहा. 14 फरवरी को जहां, BSE सेंसेक्स 199.76 अंक गिरकर 75,939.21 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 102.15 अंक गिरकर 22,929.25 पर बंद हुआ. हालांकि, एक्सपर्ट मानते हैं कि सोमवार को बाजार में थोड़ी तेजी देखने को मिल सकती है.

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS