शेयर बाजार में अगले हफ्ते फिर बहारों का दौर है. तीसरी तिमाही के परिणामों की कंपनियों की ओर से घोषणा के बाद अब डिविडेंड और बोनस बांटने का दौर शुरू होने जा रहा है. कंपनियां अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा अपने शेयर होल्डर्स के बीच बांटेंगी. ऐसे ही कई कंपनियां बोनस का भी एलान कर चुकी हैं और कुछ करने वाली हैं.
तय समय तक जिनके डीमैट एकाउंट में इन शेयरों की दावेदारी होगी, उन्हें डिविडेंड और बोनस के तौर पर मोटा माल मिल सकता है. इसलिए शेयरों की खऱीदारी करते समय अपनी स्ट्रेटजी में ऐसी कंपनियों को जरूर शामिल कर लेनी चाहिए, जो डिविडेंड या बोनस का एलान कर चुकी हैं या करने वाली हैं. ऐसे स्टॉक्स की फेहरिस्त पर आपको एक नजर जरूर डाल लेनी चाहिए.
अगले हफ्ते 50 कंपनियों के डिविडेंड की है रिकॉर्ड डेट
बाजार में डिविडेंड को लेकर उम्मीदें परवान पर हैं. अगले हफ्ते डिविडेंड को लेकर जमकर एक्शन देखने को मिलेगा, दरअसल तिमाही नतीजों के साथ कंपनियां डिविडेंड का भी एलान कर रही हैं और अब इन कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट भी सामने आ गया है. 50 कंपनियों के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते पड़ रही है. वहीं एक कंपनी एसबीआई कार्ड अगले ही हफ्ते डिविडेंड का एलान करने जा रही हैं. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है. जो कंपनियां डिविडेंड देने जा रही हैं, उनमें से 10 कंपनियां 10 रुपये से 110 रुपये तक का डिविडेंड देंगी.
ऑयल इंडिया से लेकर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स तक देने जा रही डिविडेंड
अगले हफ्ते डिविडेंड देने के लिए ऑयल इंडिया से लेकर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स तक एलान कर चुकी हैं. भारत फोर्ज, केपीआई ग्रीन एनर्जी, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ जैसी कंपनियां भी इस कतार में शामिल हैं. एक्सचेंज डाटा के मुताबिक, कुछ कंपनियों ने स्टॉक्स स्पिलिट्स की तैयारी भी की है. इसी तरह आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल्स, वेक्टर्स फूड, कैंपस एक्टिववीयर, डालमिया भारत सुगर और आईआईएफएल कैपिटल भी शामिल हैं.