छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में आज नई सरकार का फैसला हो गया है. जगदलपुर नगर निगम में बीजेपी ने जीत परचम लहराया है. चुनाव में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी संजय पांडे को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु को शिकस्त दी. बीजेपी के महापौर प्रत्याशी को कुल 38 हजार 38 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु ने 29 हजार 276 वोट हासिल किया.
संजय पांडे 8 हजार 762 मतों के अंतर से महापौर पद का चुनाव जीतने में सफल रहे. नगर निगम के कुल 48 वार्डों में से 30 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया. 16 वार्ड में कांग्रेस और दो वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली. नगर निगम में लगातार दो बार कांग्रेस की जीत के बाद अब बीजेपी का कमल खिला है.
जगदलपुर निगम में लहराया बीजेपी का परचम
बीजेपी के महापौर प्रत्याशी संजय पांडे ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया. संजय पांडे की पहली प्राथमिकता शहर को स्वच्छ बनाना, वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना, 6 महीने में अमृत मिशन और पीएम आवास योजना के काम को पूरा करने की होगी. उन्होंने कहा कि मलकीत सिंह गैदु को कांग्रेस ने बलि का बकरा बनाया. कांग्रेस से महापौर पद के लिए चुनाव लड़ना कोई नहीं चाहता था. ऐसे में दीपक बैज के करीबी मलकीत सिंह को टिकट दिया गया. अब नतीजा सामने है. संजय पांडे ने जगदलपुर की जनता का भरोसा जताने के लिए आभार प्रकट किया.
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने हार की स्वीकार
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में निगम की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस के भ्रष्टाचार की फाइल खोली जाएगी. मलकीत सिंह गैदु ने हार स्वीकार करते हुए जनादेश के सम्मान की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पार्षद प्रत्याशियों ने चुनाव में जी तोड़ मेहनत किया. जनादेश का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ी.
नतीजों पर केदार कश्यप और किरण देव बोले
नतीजों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की प्रतिक्रिया भी सामने आई. उन्होंने कहा, 10 नगरीय निकायों में बीजेपी ने भारी मतों से चुनाव जीता है. अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. प्रदेश की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया. इसलिए सभी नगरीय निकायों में बीजेपी को जीत मिली है.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जनता से छल किया गया. अब सभी नगरीय निकाय और नगर पंचायत के साथ नगर पालिकाओं में भी बीजेपी की सरकार बन गई है. ऐसे में कांग्रेस के पिछले कार्यकाल की फाइल खोली जाएगी. वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बीजेपी के पक्ष में आए नतीजों से कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है. कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व में बदलाव का दबाव बन गया है. उन्होंने कहा कि देखना होगा कि 10 नगरीय निकायों में कांग्रेस की हार का ठीकरा किसके सिर पर फूटता है.