इंडियन रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार देने वाली कंपनी रेल विकास निगम में बैक गियर लग गया है. यह कंपनी लगातार पीछे जा रही है. 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में भी रेल विकास निगम लिमिटेड को जोर का झटका लगा है. कंपनी के मुनाफे में 13 फीसदी की गिरावट आ गई है. कंपनी को मात्र 311 करोड़ 58 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है.
पिछले साल इसी दौरान 358.57 करोड़ रुपये का मुनाफा रेल विकास निगम को हुआ था. रेलवे के इस पीएसयू को 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में 4567 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. जो पिछले साल इसी दौरान हुए 4689 करोड़ से कम था. रेल विकास निगम ने 14 फरवरी यानी शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान किया. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इन नतीजों की जानकारी दी.
रेल विकास निगम की आय में भी गिरावट
रेल विकास निगम लिमिटेड का मुनाफा ही केवल नीचे नहीं गिरा है. इस कंपनी की आय में भी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी की आय पिछले साल की समान अवधि के 4,689.3 करोड़ रुपये से 2.6 फीसदी घटकर 4,567.4 करोड़ रुपये रह गई है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 249 करोड़ रुपये से 3.9 फीसदी कम होकर 239.4 करोड़ रुपये रह गया. जबकि EBITDA मार्जिन पिछले वित्त साल की समान तिमाही के 5.3 फीसदी की तुलना में 5.2 फीसदी पर स्थिर रहा. रेल विकास निगम रेलने के इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाली इंडियन रेलवे की सब्सिडियरी पीएसयू है.
कारोबार बंद होने तक शेयर में 5.58 फीसदी गिरावट
हालांकि, रेल विकास निगम ने तिमाही नतीजों की घोषणा शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद की, लेकिन बाजार बंद होने तक शेयरों में गिरावट थी. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5.58 फीसदी की गिरावट के साथ 358.15 रुपये पर बंद हुए. गौरतलब है कि पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 38.07 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.