छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बहुमत से जीत रही BJP, सीएम विष्णुदेव साय की नगर पंचायत में मिली हार…

Share

छत्तीसगढ़ में नगर निगमों नगर निकाय और नगर पंचायत चुनावों में BJP का एक बार फिर अपना परचम लहराने में कामयाब हुई. लोकल बॉडी चुनाव में भी कांग्रेस का विधानसभा चुनाव की तरह सूपड़ा साफ हो गया. चुनावी नतीजों से साफ है कि BJP ने प्रदेश में हर स्तर पर मजबूती से पकड़ बना ली है, लेकिन विष्णु देव साय की नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी चुनाव हार गई है. अगर इसे छोड़ दें तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर प्रदेश की जनता फिर से भरोसा जताया है.

छत्तीसगढ़ में शनिवार संपन्न हुई स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनावी नतीजे ने प्रदेश की राजनीति में बड़ा संदेश दिया है. जनता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उनकी सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि BJP की जीत के पीछे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार की लोक हितैषी योजनाएं, सुशासन और जमीनी स्तर पर किए गए विकास कार्य प्रमुख कारण रहे. वहीं, कांग्रेस आंतरिक गुटबाजी और नेतृत्व संकट से इस बार भी उबरने में नाकाम रही, जिसका खामियाजा उसे मतगणना के नतीजों में भुगतना पड़ा.

CM ने सीएम ने जताया आभार 

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने इस जीत पर कहा, ‘बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. साथ ही संगठन ने कुशल रणनीति के तहत चुनाव के दौेरान काम किया. बीजेपी की निर्णायक जीत उसी का परिणाम है. बीजेपी सरकार के कार्यों से लोगों का भरोसा बढ़ा है. हमारी सरकार अब और अधिक उत्साह के साथ जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगी

इन नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को स्थानीय स्तर पर भी पूरी तरह स्वीकार कर लिया है. जबकि कांग्रेस की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है.

सीएम के क्षेत्र कुनकुरी से जीती कांग्रेस

सीएम विष्णुदेव साय की नगर पंचायत कुनकुरी में कांग्रेस ने जीत हासिल कर बीजेपी को चौंका दिया. यहां से कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी विनयशील गुप्ता चुनाव जीते हैं. उन्होंने 81 वोटों से दर्ज की जीत की है. विनयशील ने बीजेपी प्रत्याशी सुदबल राम यादव को हराया.

रायपुर निगम में 80 फीसदी सीट जीतेगी बीजेपी- रमन सिंह

रायपुर नगर निगम चुनाव के नतीजों पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी 10 नगर पालिकाओं में आगे है. बीजेपी करीब 80 प्रतिशत सीटों पर आगे है. सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन की वजह से राज्य में बीजेपी को भारी जीत मिली है.

कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में भारी जीत की वजह से रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर है. रायपु

कुनकुरी में BJP के कथित सुशासन की हार- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में बीजेपी की हार को लेकर कहा , “यह उनके कथित सुशासन की हार है. जुमलों की गारंटी से जनता का भरोसा उठ चुका है. कुनकुरी नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनयशील गुप्ता सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की जीत पर बधाई दी.”

अम्बिकापुर से मेयर चुनाव जीती बीजेपी

अम्बिकापुर में मेयर पद बीजेपी जीती. यहां से मेयर बीजेपी की ओर से मेयर पद प्रत्याशी मंजूषा भगत चुनाव जीतने में कामयाब हुई हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की 5 हजार वोटों से हराया. अम्बिकापुर में 63.20% मतदान हुआ था.
48 वार्डों में से 30 से ज्यादा वार्डों में भी बीजेपी ने अभी तक जीत हासिल की है.

कहां से कौन आगे? 

  • अम्बिकापुर में मेयर पद का चुनाव बीजेपी जीत गई है. यहां से मेयर बीजेपी की ओर से मेयर पद प्रत्याशी मंजूषा भगत चुनाव जीतने में कामयाब हुई हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की 5 हजार वोटों से हराया. अम्बिकापुर में 63.20 फीसदी मतदान हुआ था. यहां के 48 वार्डों में से 30 से ज्यादा वार्डों में बीजेपी ने अभी तक जीत हासिल की है.
  • रायपुर निगम के लिए बीजेपी की ओर से मेयर प्रत्याशी आगे मीनल चौबे 3000 वोटो से आगे चल रही हैं.
  • कोरबा नगर निगम कुछ 67 वार्ड हैं. बीजेपी 30, कांग्रेस 23 और 14 पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं. मेयर पद के लिए बीजेपी की मेयर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत आगे चल रही हैं.
  • दीपका नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी आगे. इसके अलावा कुल 21 वार्डों में से बीजेपी 11, कांग्रेस 9 और एक पर अन्य आगे.
  • कटघोरा नगर पालिका परिषद में कुछ 15 वार्ड हैं. इनमें बीजेपी 8, कांग्रेस 6 और एक पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे.  यहां से अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी विरोधी से आगे.
  • बांकीमोगरा नगर पालिका परिषद की कुल 30 वार्डों में से बीजेपी 17, कांग्रेस 11 और 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे.
  • छुरीकला नगर पंचायत में कुछ वार्डों की संख्या 15 वार्ड. यहां से अध्यक्ष पर बीजेपी प्रत्याशी आगे. वार्डों में बीजेपी 8 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे.
  • पाली नगर पंचायत कुल वार्डों की संख्या 15 है. अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी आगे. वार्डों की बात करें तो बीजेपी 10 और कांग्रेस प्रत्याशी 5 पर आगे चल रहे हैं.

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

ताजा खबरे

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS