थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिला की बोरसी शराब भट्ठी के पास भोथा जाने के पास रास्ते में दो व्यक्तियों द्वारा बोलेरो वाहन में शराब परिवहन कर रहे की सूचना पर में तत्काल थाना मगरलोड पेट्रोलिंग द्वारा मौके पर पहुंचकर बोलेरो वाहन क्र.सीजी.06-जीसी. 2801 में सवार दो व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम रविन्द्र कुमार ध्रुव पिता भागवत राम ध्रुव एवं हिमांशु निषाद पिता चोवा राम निषाद बताया जो बोलेरो में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिले जिसके कब्जे से 300 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 27,000/- रूपये, 01 नग प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्र.सीजी.06-जीसी. 2801कीमती 4,00,000/- में
कीमती 4,00,000/- रूपये जुमला कीमती 4,27,000/- रुपये जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र. 25/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी का नाम-:
(01) रविन्द्र कुमार ध्रुव पिता भागवत राम ध्रुव उम्र 40 वर्ष साकिन जंगल पारा नगरी,थाना नगरी,जिला धमतरी,(छ.ग.)
(02) हिमांशु निषाद पिता चोवा राम निषाद, उम्र 20 वर्ष साकिन लड़ेर,मगरलोड थाना मगरलोड ,जिला धमतरी,(छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना मगरलोड से प्रआर०दीनू मारकंडेय,आर.कीर्तन सोनकर,गिरधारी निषाद, गोविंदा धृतलहरे, कुनाल साहू, अजय गिरी सहित थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।
थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिला की अटल आवास कुरुद के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर तत्काल थाना कुरूद पेट्रोलिंग द्वारा मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति
तुषार जारवानी उर्फ बाबू जाट पिता संतोष जारवानी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते मिले जिसके कब्जे से 19 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 2090/- रूपये,बिक्री रकम 300/- रूपये, जुमला कीमती 2,390/- रुपये जप्त कर थाना कुरूद में अप.क्र. 53/25 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपीगण का नाम-:
(01) तुषार जारवानी उर्फ बाबू जाट पिता संतोष जारवानी उम्र 23 वर्ष साकीन अटल आवास कुरूद,थाना कुरुद ,जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना कुरूद से प्रआर.जय प्रकाश कन्नौजे आर.गोपाल चंद्राकर,शिव चरण कुर्रे सहित थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।
थाना भखारा को मुखबिर से सूचना मिला की शीतला तालाब के पास ग्राम रीवागहन में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर तत्काल थाना भखारा द्वारा मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति भुनेश्वर नेताम पिता स्व.बिसेलाल नेताम को अवैध रूप से शराब बिक्री करते मिले जिसके कब्जे से 22 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1980/- रूपये,बिक्री रकम 210/- रूपये जुमला कीमती 2190/- रुपये जप्त कर थाना भखारा में अप.क्र. 02/25 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपीगण का नाम-:
(01) भुनेश्वर नेताम पिता स्व.बिसेलाल नेताम,उम्र 26वर्ष साकीन रीवागहन,थाना भखारा,
,जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना भखारा से प्रआर.सीताराम नारंग,आर.हरिशंकर सिन्हा,गजेंद्र टंडन,हेमराज नेताम,खुमान साहू सहित थाना स्टॉफ का विशेष योगदान