18 फरवरी को एंट्री मारेगा Realme का नया फोन! मिल सकती है दमदार बैटरी, जानें डिटेल्स…

Share

Realme P3x 5G: Realme ने आखिरकार अपने P3x 5G स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन और उपलब्धता की भी पुष्टि की है. यह फोन Realme P3 Pro के साथ लॉन्च होगा, जिसमें ग्लो-इन-द-डार्क रियर पैनल और Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी.

कब होगा लॉन्च

Realme ने X (Twitter) पोस्ट के जरिए पुष्टि की है कि Realme P3x 5G भारत में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. इसी दिन Realme P3 Pro भी पेश किया जाएगा. ये स्मार्टफोन Flipkart और Realme India e-store से खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा ये फोन Lunar Silver, Midnight Blue और Stellar Pink जैसे तीन रंगों में उपलब्ध होगा.

 

 

Realme P3x 5G के डिज़ाइन और फीचर्स

जानकारी के मुताबिक, इस फोन की मोटाई 7.94mm होगी. वहीं, डिवाइस के फ्रंट लुक में सेंटर-पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. इसमें डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है.

Realme P3 Pro में क्या होगा खास

Realme P3x 5G के साथ Realme P3 Pro भी लॉन्च होगा, जो और भी पावरफुल फीचर्स के साथ आएगा. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल सकती है. इसके अलावा फोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें एयरोस्पेस ग्रेड VC कूलिंग सिस्टम भी मौजूद होगा. पावर के लिए डिवाइस में 6,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है जो 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. वहीं, ये फोन Galaxy Purple, Nebula Glow और Saturn Brown जैसे तीन रंगों में बाजार में आ सकता है. इतना ही नहीं, ये दोनों स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ बाजार में एंट्री मार सकते हैं जिसका मतलब है कि ये दोनो फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होगा.

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS