भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 7 फरवरी, 2025 को अपनी मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिक प्वॉइंट्स की कटौती के साथ इसे 6.50 परसेट से घटाकर 6.25 परसेंट कर दिया. 2020 के बाद रिजर्व बैंक ने पहली बार रेपो रेट घटाया है. रेपो रेट वह इंटरेस्ट रेट है, जिस पर कमर्शियल बैंकों को विभिन्न कोलैटरल पर फंड उधार लेने की अनुमति देता है. रेपो रेट कम होता है, तो ब्याज दर में भी कमी आती है. यानी कि लोन पर इंटरेस्ट कम हो जाता है. आज हम आपको सेविंग्स अकाउंट पर कुछ बड़े बैंकों के इंटरेस्ट रेट पर बात करेंगे.
सेविंग्स अकाउंट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का इंटरेस्ट रेट
10 करोड़ रुपये तक के जमा पर 2.70 परसेंट
10 करोड़ रुपये से अधिक जमा राशि पर 3.00
15 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी
सेविंग्स अकाउंट पर बैंक ऑफ बड़ौदा का इंटरेस्ट रेट
बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग्स अकाउंट पर 2.75 परसेंट से 4.10 परसेंट तक इंटरेस्ट देता है.
1 लाख रुपये से 50 करोड़ रुपये की जमा राशि पर 2.75 परसेंट
50 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये की जमा राशि पर 3.00 परसेंट
200 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये की जमा राशि पर 3.05 परसेंट
500 करोड़ रुपये से 1,000 करोड़ रुपये के जमा पर 4.10 परसेंट
27 फरवरी, 2024 से प्रभावी
सेविंग्स अकाउंट पर पीएनबी का इंटरेस्ट रेट
10 लाख रुपये से कम बैलेंस पर 2.70 परसेंट
10 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये के बैलेंस पर 2.75 परसेंट
100 करोड़ रुपये और उससे अधिक के बैलेंस पर 3.00 परसेंट
1 जनवरी, 2023 से प्रभावी
सेविंग्स अकाउंट पर आईसीआईसीआई का इंटरेस्ट रेट
50 लाख रुपये से कम बैलेंस पर 3.00 परसेंट
50 लाख रुपये से अधिक बैलेंस पर 3.50 परसेंट
सेविंग्स अकाउंट पर एचडीएफसी बैंक का इंटरेस्ट रेट
50 लाख रुपये से कम बैलेंस पर 3.00 परसेंट
50 लाख रुपये से अधिक बैलेंस पर 3.50 परसेंट
6 अप्रैल, 2022 से प्रभावी
सेविंग्स अकाउंट पर कोटक महिंद्रा बैंक का इंटरेस्ट रेट
5 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 3.00 परसेंट
5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बैलेंस पर 3.50 परसेंट
50 लाख रुपये से अधिक बैलेंस पर 4.00 परसेंट
17 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी