दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सरपंच उम्मीदवार का रेता गला, घरवालों के सामने कर दी हत्या, दहशत में लोग…

Share

दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी. गुरुवार की रात जोगा के घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी जोगा का गला रेत दिया. बताया जा रहा है कि जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही कांग्रेस जॉइन कर ली थी.

दरअसल, जोगा बारसे अरनपुर के सरपंच पारा का रहने वाला था. गुरुवार की देर रात 7.00 से 8.00 की संख्या में नक्सली जोगा के घर पहुंचे और कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा. फिर घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी.

 

 

नक्सलियों ने पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया है. इसलिए जोगा को मौत के घाट उतारा. इधर हत्या के बाद नक्सली जंगल की तरफ भाग निकले, जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इधर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी जोगा बारसे को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी थी.

25 साल से लगातार सरपंच रहे पति-पत्नी
जोगा बारसे पिछले 25 साल से क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय थे. वह अपने क्षेत्र के दमदार आदिवासी नेता थे. वहीं, जब यह सीट महिला आरक्षित होती, तो उनकी पत्नी यहां से चुनाव लड़ती थीं. पुरुष आरक्षित होने पर वह खुद सरपंच चुनाव लड़ते और जीतते थे. साल 2000 से अब तक अरनपुर में दोनों पति-पत्नी ही सरपंच रहे हैं.

वहीं, जोगा बारसे एक बार जनपद सदस्य भी रह चुके हैं. पहले जोगा CPI  में थे, लेकिन साल 2018 से 2019 के बीच उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही घटना के बाद आसपास के इलाकों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS