स्कूली बच्चो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्लोगन, चित्रकला, प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित…

Share

धमतरी/ 06 फरवरी  सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को सार्थक बनाने के उद्देश्य से जिले में पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। इस दौरान एक माह से लगातार हेलमेट जागरूकता रैली, जन जागरूकता रैली, स्कूल, कलेजो, शिक्षण संस्थाओं, व्यवसायिक संस्था में यातायात शिक्षा कार्यशाला का आयोजन समाजसेवी संस्था, एनसीसी, स्काऊट-गाईड के माध्यम से वाहन चालकों को चौक-चौराहों में समझाईश दी गई। हेलमेट, सीटबेल्ट पहनने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमो के प्रति आमजनों को जागरूक किया गया।

 

इसके अलावा वाहन चालको का स्वास्थ्य एंव नेत्र परीक्षण शिविर, यातायात रथ के माध्यम से हाट- बाजार, पर्यटन स्थल, ग्रामों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,। दुर्घटना से बचाव हेतु सायकल, दोपहिया, चारपहिया वाहनो में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप और व्यवसायिक वाहन चालको का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौक-चौराहो, मुख्य मार्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, स्कूली बच्चो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने स्लोगन, चित्रकला, प्रतियोगिता, नगर निगम के सहयोग से आवारा मवेशियों की धरपकड़, स्कूल बसों की चेकिंग, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको की चेकिंग की गई। इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स को यातायात का प्रशिक्षण देकर आम जनता को यातायात नियमों का पालन कराने प्रेक्टिस कराया गया। यातायात पुलिस, सामाजिक संस्थाओं, स्कूली छात्र-छात्राओ, एनसीसी कैडेट्स, नगर निगम के सहयोग से आयोजित कार्यकम में 44 हजार 128 आमजन, छात्र-छात्राएँ, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने में यातायात पुलिस के अलावा रेडक्रास सोसायटी, लायनेंस क्लब, नेहरू युवा केन्द्र धमतरी, रक्तदान सेवा समिति, फ्रीडम एकेडेमी, एमआर कम्प्यूटर, स्कूल-कालेज के विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउड गाईड, नगर निगम धमतरी, स्वास्थ्य विभाग, हाईवे पेट्रोलिंग इत्यादि ने अपनी सहभागिता दी।

समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य आम जनता को सड़क सुरक्षा के महत्व को बताकर जागरूक करना है। हम अपने रोजमर्रा के जीवन में सड़क सुरक्षा को अपनाते हुए दुर्घटना से बच सकते है, जिस प्रकार हम घर से तैयार होकर निकलते है, उसी प्रकार हमें वाहन चलाने के दौरान सीटबेल्ट, हेलमेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए। साथ ही सीट के पीछे बैठे लोगों को भी हेलमेट सीटबेल्ट पहनना चाहिये, शराब सेवन कर वाहन नही चलाना चाहिए, मोटरसायकल में मस्ती-मजाक, स्टंट करते हुए नही चलना चाहिए। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने अपील भी की। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को अपनाने की अपील की, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर अपने व दूसरों के जीवन को बचाया जा सके। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुडसेमेरिटन को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मोमेंटो, गमला, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में आयुक्त, नगर निगम धमतरी प्रिया गोयल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवन कुमार प्रेमी, समाज सेवी संस्था रक्तदान सेवा समिति अध्यक्ष शिवा प्रधान, फीजिकल फ्रीडम सेंटर से लोकेश साहू, एमआर कम्प्यूटर्स से सेवक साहू, लायनेस क्लब से जानकी गुप्ता, नेहरू युवा केन्द्र से भूपेन्द्र मानिकपुरी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ० गुरुशरण साहू एवं टीम, अतिक्रमण दस्ता, काउ कैचर टीम, संदीप सोनकर, मंच संचालक सुरेश कुमार साहू व्याख्याता, एनसीसी कैडेट्स, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी एवं यातायात स्टॉफ उपस्थित थें।

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS