बिजनेस टायकून गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी कल यानी कि 7 फरवरी, 2025 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी हीरा कारोबारी की बेटी दीवा जैमिन शाह के साथ अहमदाबाद में होने वाली है. बेटे की शादी से पहले अडानी परिवार ने नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं की सहायता के लिए ‘मंगल सेवा’ कार्यक्रम का ऐलान किया.
जीत अडानी ने की दिव्यांग महिलाओं से मुलाकात
इस पहल के तहत हर साल 500 ऐसी महिलाओं 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. अपनी शादी से ठीक दो दिन पहले जीत अडानी ने अपने घर पर 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की. अडानी परिवार का ऐसा मानना है कि सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है.
गौतम अडानी ने की खुशी जाहिर
गौतम अडानी ने एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट में इस पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ”यह बेहद खुशी की बात है कि मेरा बेटा जीत और बहू दीवा एक नेक पहल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं. जीत और दीवा ने हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देकर ‘मंगल सेवा’ करने का संकल्प लिया है. एक पिता के रूप में उनके इस मंगल सेवा से मैं बहुत संतुष्ट हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेक दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह जीत और दीवा को सेवा के इस पथ पर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद और शक्ति प्रदान करें.
अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के डायरेक्टर हैं जीत
बता दें कि जीत अडानी इस वक्त अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के डायरेक्टर हैं, जो इस वक्त भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. इन पर देश के 8 एयरपोर्ट्सके के मैनेजमेंट और मेनटेनेंस की जिम्मेदारी है. इसके अलावा, वह अडानी ग्रुप के डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर बिजनेस की भी देखरेख करते हैं. वह अडानी ग्रुप के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के इनचार्ज भी हैं.