धमतरी।/ मंगलवार 4 फरवरी को धमतरी में उस वक्त का हड़कंप मच गया जब इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्वेलर्स में इनकम टैक्स के अधिकारी एक के बाद एक वाहन में पहुंचकर छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी। यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई। खासकर सराफा एसोसिएशन में तरह-तरह की चर्चा होने लगी।
मंगलवार को की दोपहर लगभग 1 बजे रायपुर पासिंग की चार वाहन इतवारी बाजार के पास स्थित सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची। जिसमें 12 से 13 अधिकारी थे, इसमें महिला अधिकारी भी शामिल थी। धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस से भी अधिकारियों को शामिल किया गया था। कुछ अधिकारी नीचे ज्वेलरी शॉप में और कुछ ऊपर निवास में गए।
एक वाहन मैत्री विहार कॉलोनी स्थित उनके निवास पर भी पहुंची जहां से संचालक को अपनी वाहन में बिठाकर दुकान लाए। बताया जा रहा है की जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। इस संबंध में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी उनके परिवार में रायपुर में एक शादी थी जहां पर बड़ा तामझाम किया गया था। उसके बाद यह कार्यवाही की गई है।