धमतरी। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था, और इस अवसर पर जुनवानी निवासी जागेश्वरी राकेश साहू ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया। भाजपा द्वारा उन्हें इस क्षेत्र से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि जागेश्वरी राकेश साहू पूर्व में धमतरी जनपद की सदस्य रही हैं, और उनका राजनीतिक अनुभव क्षेत्र में काफी प्रभावी माना जाता है।
नामांकन के दौरान उनके साथ भाजपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अवनेंद्र साहू, डेनिश चंद्राकर, डीपेंद्र साहू, राकेश साहू, प्रहलाद साहू, नवरत्न नागरची समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे, जो इस मौके पर जागेश्वरी साहू के समर्थन में एकजुट दिखाई दिए।
भाजपा की ओर से इस प्रत्याशी के चयन को लेकर पार्टी में उत्साह है, और वे क्षेत्र में अपने समर्थकों के बीच इसे लेकर सकारात्मक संदेश देने में लगे हुए हैं। चुनावी मैदान में उतरने के साथ ही जागेश्वरी राकेश साहू ने अपने समर्पण और पिछले अनुभव को आधार बनाकर क्षेत्रवासियों से समर्थन की अपील की है।