चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. अब ICC ने अपडेट देकर बताया है कि दुबई में होने वाले मैचों का टिकट 3 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेलने वाली है. ICC ने यह भी बताया है कि सऊदी अरब की मुद्रा में सबसे सस्ता टिकट 125 दिरहम के बराबर होगा. यह भारतीय मुद्रा में करीब 3 हजार रुपये के बराबर है.
कितने बजे से उपलब्ध होंगे टिकट?
पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकट की बिक्री पिछले मंगलवार से ही शुरू हो गई थी. जो लोग ऑफलाइन तरीके से टिकट खरीदना चाहते हैं, उन्हें फैंस पाकिस्तानी समयानुसार 3 फरवरी शाम 4 बजे से खरीद सकते हैं. ये टिकट दुनिया के 26 शहरों में टीसीएस सेंटरों पर उपलब्ध होंगे. पहला सेमीफाइनल मैच भी दुबई में खेला जाना है. आईसीसी ने अपडेट देकर बताया है कि फाइनल मैच का टिकट प्राइस पहले सेमीफाइनल के समापन के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी कब शुरू होगी?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विश्व की आठ सर्वश्रेष्ठ टीम भाग ले रही होंगी. 19 दिनों तक चलने वाले इस ICC टूर्नामेंट में कुल 15 मैच होंगे. सभी 8 टीमों को चार-चार टीमों के 2 ग्रुप में बांट दिया गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मौजूद हैं. वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी. पाकिस्तान में होने वाले मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. वहीं भारतीय टीम के मैच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.