पानी के लिए तरस रहे जगदलपुरवासी, 9 साल से अमृत मिशन योजना का काम अधूरा…

Share

नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग के लिए 9 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेस-बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी जमकर प्रचार कर रहे हैं. जगदलपुर शहर के 48 वार्डों में प्रत्याशी लगातार पहुंच रहे हैं. नगर निकाय चुनाव के मुद्दे पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया मिली है. मतदाताओं का कहना है कि चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दे गायब हैं. 9 सालों से जगदलपुरवासी साफ पानी के लिए तरस रहे हैं.

लोगों की शिकायत है कि आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत मिशन योजना के तहत जगदलपुर शहर में 24 घंटे पेयजल की सुविधा दी जानी थी. बीते 9 सालों से योजना के काम में उदासीनता  बरती जा रही है. तय समय के मुताबिक अमृत मिशन योजना का काम सितंबर 2019 में पूरा होना था. अब तक 9 सालों में 80 फीसद जलापूर्ति का काम हो पाया है. जगदलपुर नगर निगम को छोड़कर राज्य के सभी शहरों में जल आपूर्ति भी हो रही है. काम बंद होने के संबंध में ठेकेदार ने भुगतान लंबित होने की बात कही है. कई घरों में अमृत मिशन योजना के तहत मीटर तक नहीं लगाया गया है.

 

 

9 साल से अधूरा पड़ा है जलापूर्ति का काम

साल 2016 में अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने और घर- घर मीटर लगाने का काम शुरू हुआ था. अधिकारी 9 साल बाद भी जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के सवाल पर बचते नजर आ रहे हैं. लेटलतीफी के चलते 104 करोड़ की परियोजना का लागत वर्तमान में करीब 150 करोड़ रुपये पहुंच गया है. महापौर पद के लिए चुनाव लड़ रहे बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी अमृत मिशन योजना का काम सबसे पहले पूरा करने का दावा कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि पहले भी नगरीय निकाय चुनाव में दावे किए गए. गर्मी में पानी के लिए लोगों को आज भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है.

अमृत मिशन योजना का हाल हुआ बेहाल

पूर्व महापौर सफीरा साहू का कहना है कि अमृत मिशन योजना का काम लगभग 90 फीसद पूरा हो चुका है. लेटलतीफी पर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया गया है. नए ठेकेदारों को काम का ठेका मिला है. राज्य सरकार से अपेक्षित राशि की मांग की गई है. जल्द जलापूर्ति का काम पूरा कर लिया जाएगा. आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान और निर्दलीय रोहित सिंह आर्या ने अमृत मिशन योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

रोहित सिंह आर्या का कहना है कि जगदलपुर नगर निगम में पिछले 9 सालों से कांग्रेस की सरकार थी. योजना के तहत सरकार से राशि मिली. टेंडर प्रक्रिया में घोर लापरवाही बरती गई. ठेकेदारों को काम दिलाने की एवज में भारी भ्रष्टाचार किया गया. एक साल पहले कांग्रेस महापौर सफिरा साहू के बीजेपी में शामिल होने से शहरवासियों को जल्द अमृत मिशन योजना का काम पूरा होने की उम्मीद जगी थी. बीजेपी में शामिल होने के बाद भी पूर्व महापौर ने योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया.

नगर पालिका निगम के एसडीओ और अमृत मिशन योजना के प्रभारी अमर सिंह का कहना है कि ठेकेदार बदले जाने से जलापूर्ति का काम प्रभावित हुआ है. जल्द घर-घर पानी का मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. राज्य शासन से अतिरिक्त राशि की भी मांग की गई है. राशि मिलने के बाद आगामी महीनों में काम पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल जगदलपुर वासी अभी 24 घंटे शुद्ध पानी की सुविधा से वंचित हैं.

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS