राजिम: साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा राजिम कुंभ कल्प 2025 के अवसर पर राजिम माता भोग भण्डारा के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक दिनांक 02 फरवरी 2025, रविवार को दोपहर 1.00 बजे साहू छात्रावास परिसर राजिम में आयोजित की जाएगी।
बैठक में समिति के संरक्षकगण, विशेष आमंत्रित सदस्यगण, समस्त पदाधिकारीगण, प्रकोष्ठ संयोजक एवं सह-संयोजकगण, जिला, तहसील, परिक्षेत्र, नगर अध्यक्षगण और कार्यकरणी सदस्यगण सादर आमंत्रित हैं। समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मुख्य रूप से राजिम कुंभ कल्प 2025 में राजिम माता भोग भण्डारा की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी, जिसकी अनुमति अध्यक्ष द्वारा दी जाएगी।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष श्री भुनेश्वर साहू जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे समय पर बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।