ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. इन ईवी को Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर नाम दिया गया है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नया ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS 5 लगाया है, जिससे इन ईवी की रेंज बढ़ाई गई है. ओला ने शुक्रवार को हुए इवेंट में नए S1 Pro, S1 Pro+, S1X और S1X+ को रिवील किया है.
OLA S1 Pro और S1 Pro+
ओला S1 प्रो दो वेरिएंट के साथ मार्केट में आया है. इस स्कूटर में एक 3 kWh का बैटरी पैक और दूसरा 4 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है. S1 प्रो बड़े बैटरी पैक के साथ 242 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. ओला S1 Pro की शुरुआती कीमत 1,14,999 रुपये है.
ओला S1 Pro+ 4 kWh और 5.3 kWh के बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया गया है. इसके 4 kWh के बैटरी पैक से 242 किलोमीटर की रेंज और 5.3 kWh के बैटरी पैक से 320 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. ये मॉडल बड़े बैटरी पैक के साथ 141 kmph की स्पीड तक पहुंच सकता है. ओला एस1 प्रो प्लस की कीमत 1,54,999 रुपये से शुरू है.
OLA S1 X और S1 X+ की नई कीमत
ओला एस1 एक्स में बैटरी पैक के तीन ऑप्शन दिए गए हैं. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2,3 और 4 kWh के बैटरी पैक से साथ मार्केट में है. इसके 2 kWh के बैटरी पैक से 108 किलोमीटर, 3 kWh के बैटरी पैक से 176 किलोमीटर और 4 kWh के बैटरी पैक से 242 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. ओला S1 X की कीमत 79,999 रुपये से शुरू है.
ओला S1 X+ केवल 4 kWh के बैटरी पैक के साथ लाया गया है. ये ईवी सिंगल चार्जिंग में 242 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 125 kmph की टॉप-स्पीड तक दौड़ सकता है. ओला S1 X+ की शुरुआती कीमत 1,07,999 रुपये है.
OLA के Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्या होगा?
ओला के Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के दौरान कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि इन स्कूटर के पिछले जनरेशन मॉडल को कम कीमत पर मार्केट में बेचा जाएगा. Gen 2 ओला S1 X के 2 kWh वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये और 3 kWh की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है. वहीं S1 प्रो 4 kWh के बैटरी पैक के साथ 1,14,999 रुपये में मार्केट में मिल रहा है.