धमतरी/ 1 फरवरी धमतरी में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात हुई है, बताया जा रहा है कि यहां जीजा, साले ने मिलकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, इस घटना ने लोगों को झकझोर रख दिया है, वहीं मामले में पुलीस ने आरोपियों को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र की बांसपारा मंगल भवन के पास की चौक की बीते देर रात की बताई जा रही है,जहां मृतक युवक शंकर ढीमर उम्र 26 वर्ष मोहल्ले के एक शोक कार्यक्रम में शामिल हुआ फिर वहां से वापस लौटकर मंगल भवन के पास चौक में बैठा था,तभी जिस घर में शोक कार्यक्रम था उसी घर का रहने वाला युवक मोनू ध्रुव अपने जीजा के साथ पहुंचा और चौक में बैठे युवक शंकर ढीमर पर चाकू से हमला कर दिया।