धमतरी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, और इसी कड़ी में धमतरी जिले के ग्राम पंचायत बोड़रापुरी (गोपालपुरी) में कांग्रेस समर्थित सरपंच प्रत्याशी के रूप में 21 वर्षीय सुनील नागवंशी ने नामांकन दाखिल किया है।
गरीब परिवार से आए सुनील नागवंशी पहले अखबार बांटने का कार्य करते थे और उनके माता-पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। लेकिन अपने सामाजिक कार्यों के चलते उन्होंने गांव में एक अलग पहचान बनाई। पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा, “यह मेरे द्वारा किए गए ग्रामहित के कार्यों का ही परिणाम है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है।”
युवाओं और विकास पर रहेगा फोकस
सुनील नागवंशी ने बताया कि वे 16 साल की उम्र से ही महिलाओं को आगे लाने, बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और छत्तीसगढ़ के विलुप्त होते पारंपरिक तीज-त्योहारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं। वे सामाजिक स्तर पर कई कार्यक्रमों का नेतृत्व भी कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, “गांव का विकास तभी संभव है जब अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को योजनाओं का सीधा लाभ मिले। अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो मैं बोड़रापुरी और गोपालपुरी को एक मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का प्रयास करूंगा।”
नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक हुए शामिल
नामांकन दाखिल करने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें विजय प्रकाश जैन, जय प्रकाश शर्मा, रामकुमार यादव, भगत उईके, गोकुल राम, त्रिलोचन, खेमराज, धनेश साहू, मेघनाथ ध्रुव, रामकृष्ण निषाद, गणेश ठाकुर, देवलाल, पदुम नागवंशी, थानेश्वर, छबिलाल, चुनेश्वरी, सीता, गिरजा बाई, मालती और रूखमणी सहित कई लोग शामिल थे।