पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता है. अब तक इससे पहले तीनों मुकाबलों में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता था.
वहीं, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव के साथ उतरी है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे की वापसी हुई है. जबकि मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठना पड़ा है.