धमतरी/ नगर निगम धमतरी के 40 वार्ड और महापौर के चुनाव के लिए नामांकन वापसी का 31 जनवरी को अंतिम दिन रहा। इस दिन मुख्य प्रत्याशी अपने समर्थक निर्दलीय प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में लाकर नामांकन वापसी कराते रहे। इसमें प्रमुख बात महापौर पद के लिए 3 लोगों ने अपना नाम वापस लिया।
नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर निगम के 40 वार्ड और महापौर के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है। इसके पूर्व 22 से 28 जनवरी तक नामांकन जमा करने की तिथि रही। दूसरे दिन 29 जनवरी को स्क्रूटनी की गई। 30 और 31 जनवरी को नामांकन वापसी का दिन था। अंतिम दिन नामांकन वापसी के तीन बजे तक बड़ी संख्या में महापौर और पार्षद के प्रत्याशी नामांकन वापस के लिए रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष पहुंचे। इस दौरान भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा और उनके समर्थक लगातार सक्रिय रहे और लोगों को लाकर नामांकन वापसी करते हुए दिखाई दिए। निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत छाबड़ा ऑटो में भाजपा प्रत्याशी रामू रोहरा के साथ निगम कार्यालय पहुंचे। महापौर नामांकन वापसी के बाद जो प्रत्याशी बच गए थे उनका चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया।
नाम वापसी महापौर-
1- कृष्णा जगताप शिव सेना भाजपा के समर्थन मे
2 – रूपा नागदेवे – भाजपा के समर्थन में
3- सरिता असाई – भाजपा समर्थन में
4 – रंजीत छाबड़ा भाजपा के समर्थन में
महापौर के लिए 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें मितेश जैन और विजय गोलछा का नामांकन निरस्त किया गया। इसके बाद दो दिनों में चार प्रत्याशियों में अपना नाम वापस लिया इस तरह से 8 प्रत्याशी मैदान में है। सभी को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है जो इस प्रकार है
आशीष रात्रे बसपा- हाथी
रामू रोहरा – कमल
महेश कुमार रावटे हमर राज पार्टी – बाल्टी
महेश कुमार साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी – छड़ी
अवैश हाशमी निर्दलीय ऑटो
फिरोज खान निर्दलीय कांच का गिलास
गगन कुंभकार निर्दलीय फलों की टोकरी
तिलक राज सोनकर निर्दतीय स्लेट
रिटर्निंग अधिकारी इंदिरा सिंह ने बताया कि चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद इसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा वहां से ओके होने के बाद प्रत्याशियों को यह सिंबल दे दिया जाएगा।