मगरलोड/ छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। पंच सरपंच की नामांकन फॉर्म भरने प्रत्याशियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। जनपद कार्यालय के समाने सरपंच सदन भवन को नामांकन फार्म जमा करने सेक्टर बनाया गया है। जिसमें भरदा, सांकरा, बोडरा, शुक्लाभाटा, बेलरदोना, दूधवारा, कोरगांव, परसाबुड़ा, कुल्हाड़ीकोट, अमलीडीह, गाड़ाडीह, कपालफोड़ी मडेली सहित 13 ग्राम पंचायत शामिल है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म जमा करने पहुंच रहे है।
30 जनवरी की स्थिति में पंच के 89 तथा सरपंच पद के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किया है। 31 जनवरी शुक्रवार को ग्राम पंचायत गाड़ाडीह के वार्ड क्रमांक 5 के पंच पद के लिए प्रत्याशी दीपा साहू अपने पांच माह के दूध मुहे बच्ची के साथ नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे थे। ग्रामीण सत्ता सरकार में पंच बनने की ललक इस कदर उत्साहित होकर घर की गृहस्थ चौका चूल्हा छोड़कर राजनीति अखाड़े में दौड़ पड़ी है।
प्रत्याशी ट्रैक्टर, बोलोरो, पिकअप, छोटा हाथी, टेक्सी अन्य वाहनों से नामांकन फार्म जमा करने के लिए आ रहे है। सरपंच सदन के सामने प्रत्याशियों के लिए स्टॉल लगाया गया है। नामांकन फॉर्म जमा लेने सहायक रिटर्निंग अधिकारी सरोज साहू, सचिव रमेश ध्रुव, राम नारायण साहू, होरी लाल साहू, किशन साहू ड्यूटी लगी है।