धमतरी। नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड क्रमांक 3 लाल बगीचा वार्ड में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। भाजपा ने इस वार्ड से श्रीमती हिमानी भागवत साहू को अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया है, जिन्हें वार्डवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान हिमानी भागवत साहू को स्थानीय नागरिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। वार्ड के लोग उनके समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं और उनका कहना है कि वह एक जनसेवी और कर्मठ प्रत्याशी हैं, जो क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का कहना है कि हिमानी भागवत साहू वार्ड की समस्याओं को अच्छी तरह समझती हैं और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। वार्डवासियों ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र का विकास होगा और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
हिमानी भागवत साहू ने भी वार्डवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे वार्ड के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य करेंगी।