धमतरी। जिले में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नगरी के भाजपा कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की है। कार्यालय से कुर्सी, पंखा समेत अन्य सामानों को बाहर निकालकर आग लगा दी। कार्यकर्ता जिला पंचायत की टिकट वितरण से नाराज थे।
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला पंचायत के 13 क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई। क्षेत्र क्रमांक 12 से अरुण सार्वा को टिकट दिया गया है। जैसे ही सूची वायरल हुई कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। भाजपाइयों ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का टिकट बेचने का आरोप लगाया है। इससे नाराज होकर घटना को अंजाम दिया है।
कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की। कार्यालय में रखे सामानों को बाहर निकालकर उसे आग के हवाले कर दिया। यहां टिकट बिकता है करके फ्लेक्स लगा कर भी पहुंचे थे। थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंच गई। कार्यकर्ताओं का स्पष्ट कहना है कि यदि उस क्षेत्र के टिकट को बदला नहीं किया तो सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। अब देखना होगा कि भाजपा अध्यक्ष और संगठन इस मामले में क्या निर्णय लेता है। क्या इन कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई होगी या फिर टिकट बदला जाएगा।