प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान से पहले भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. महाकुंभ मेले के अधिकारी और कुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने बुधवार (29 जनवरी, 2025) को भगदड़ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ भगदड़ हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों को मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती कराया गया है. भगदड़ में मरने वालों में से 25 शवों की पहचान हो गई है. पांच की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके लिए 1920 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं.