NAFIS-नेशनल आटोमेटेड फिंगर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी…

Share

धमतरी/ पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय के दिशानिर्देशन एवं उपस्थिति में आज पुलिस कार्यालय धमतरी में पुलिस मुख्यालय से आये फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट राकेश नरवरे द्वारा आयोजित फिंगर प्रिंट कार्यशाला में जिले के सभी थानों एवं चौकी से आये विवेचना अधिकारी एवं सभी थाने के शामिल हुए। फिंगर प्रिंट के माध्यम से गिरफ्तार व्यक्तियों, संदेहियों एवं निगरानी बदमाशो के दोनो हाथों की आदर्श अंगुली चिन्ह पर्णी तैयार करने के संबंध एवं घटना स्थल में अंगुलि चिन्हो को सुरक्षित करने के तरीके, अज्ञात मृतक के चर्म पोर को सुरक्षित करने एवं NAFIS (National Automatic Fingerprint Identification System) योजना के संबंध में दिनांक 29.01.25 दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में राकेश नरवरे, फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट दुर्ग/रायपुर संभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इससे आरोपी के बारे में आनलाईन फिंगर प्रिंट मिलान कर त्वरित आरोपी के बारे में जानकारी मिलेगी। पहले आरोपी का फिंगर प्रिंट मेनुअल लिया जाता था एवं मिलान भी मेनुअल किया जाता था। अब आनलाईन फिंगर प्रिंट लिया जायेगा एवं मिलान भी आनलाईन किया जायेगा उसी के संबंध में आज के कार्यशाला में सिखलाई दिया गया।

 

 

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट श्री राकेश नरवरे जी द्वारा धमतरी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों से काफी देर तक फिंगर प्रिंट के संबंध में चर्चा हुआ एंव उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा श्री राकेश नरवरे जी से सवाल भी किये जिसका समुचित समाधान करते हुए उनके सवालो का विस्तृत जवाब दिया गया जिससे धमतरी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी किसी प्रकार से फिंगर प्रिंट लेते समय सचेत होकर बीना सक्ष्य को हानी पहुचाये कैसे फिंगर प्रिंट लिया जा सके बताया गया ताकि घटना का पूर्ण रूप से सही निरीक्षण कर अपराधी को पकड़ा जा सके एवं पिड़ित को न्याय दिलाया जा सके के संबंध में जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी कर्मचारियों को फिंगर प्रिंट लेने के तरीके एवं सर्च स्लीप तैयार करने के संबंध में जानकारी को सिखने के लिए निर्देशित किया गया,एवं बताया गया की फिंगर प्रिंट से अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिलती है।
इसी लिए सभी अधिकारी /कर्मचारियों को फिंगर प्रिंट लेने आना चाहिए।

अभी तक सीसीटीएनएस के माध्यम से आनलाईन एफआईआर. ही लिया जा रहा था अब से आनलाईन फिंगरप्रिंट लेकर अपलोड भी लिया जा रहे है साथ ही पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिए गए निर्देशों का भी पालन किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा समय-समय पर इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाते आ रहे है जिससे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यशैली में काफी सुधार हो रही है और आरोपी को पकड़ने एवं घटना का निरीक्षण करने में सहायता प्राप्त हो रही है, इस प्रकार का प्रशिक्षण भविष्य में लगातार चलाया जावेगा।
ताकि धमतरी पुलिस और भी अच्छे ढंग से वैज्ञानिक पद्धति से कार्य कर सकें।

उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा,पुलिस मुख्यालय से आये फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट श्री राकेश नरवरे,सउनि.दुलाल नाथ,फरस लाल निषाद,कांति लाल साहू,तेजू राम सिन्हा,श्रीराम यादव,राधेश्याम बंजारे,अजय बनारसी, प्रकाश नाग,तुलसी मिथिलेश,डीसीबी प्रभारी सउनि०राजश्री तुर्रे (प्रभारी नफीस), प्रआर.डीसीबी. कामता मरकाम, डिगेश शर्मा,आर.प्रिती आंनंद एवं जिले के सभी थाने से नामांकित विवेचना अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

ताजा खबरे

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS