धमतरी पुलिस थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली की मगरलोड शीतला तालाब के पास सड़क किनारे में एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं कि सूचना के आधार पर थाना मगरलोड द्वारा तत्काल शीतला तालाब के पास जाकर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी नेमूचंद निषाद पिता जगदीश निषाद उम्र 28 वर्ष साकिन राकाडीह थाना मगरलोड के कब्जे से थैले के अंदर 24 पौवा देशी शराब कीमती 2160/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मगरलोड अप.क्र.17/25 धारा 34 (1) (ख)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
आरोपी का नाम-: नेमूचंद निषाद पिता जगदीश निषाद उम्र 28 वर्ष साकिन राकाडीह थाना मगरलोड,धमतरी, जिला-धमतरी (छ०ग०)
सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रआर.दीनू मारकंडे,आर.अजय गिरी कुनाल साहू,गोविंदा धृतलहरे, किशन सोनकर,कीर्तन सोनकर,यशवंत साहू का विशेष योगदान रहा।