दसवीं पास उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का शानदार मौका है. भारतीय डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के कुल 25 रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है. सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे अभ्यर्थियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. भारतीय डाक विभाग की तरफ से जारी भर्ती में कुल 25 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. अभियान के माध्यम से सेंट्रल रीजन में 1 पद, एमएमएस चेन्नई में 15 पद, साउदर्न रीजन में 4 पद और वेस्टर्न रीजन में 5 पद भरे जाएंगे.
जरूरी योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही, उम्मीदवार के पास लाइट और हैवी मोटर वाहन का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस तथा कम से कम तीन वर्षों का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि, यानी 8 फरवरी 2025 को की जाएगी.
कितना होगा वेतन
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 7वीं केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के अनुसार Level 2 के वेतनमान में 19,900 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा में भाग लेने की आवश्यकता नहीं होगी. चयन मेरिट लिस्ट या टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.