जगदलपुर नगर निगम में कांटे की टक्कर, BJP से संजय पांडे और कांग्रेस से मलकीत सिंह के बीच मुकाबला…

Share

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं, बस्तर संभाग के एकमात्र जगदलपुर नगर निगम में बीजेपी ने संजय पांडे को और कांग्रेस ने मलकीत सिंह गैदु को महापौर प्रत्याशी बनाया है. इन दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

मलकीत सिंह गैदु को साल 2014 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में महापौर का टिकट मिला था, लेकिन उनके नामांकन फार्म में जाति प्रमाण पत्र गलत पाए जाने पर फार्म  निरस्त कर दिया गया था. इस बार एक बार फिर से कांग्रेस ने मलकीत सिंह गैदु को महापौर प्रत्याशी का टिकट देकर मौका दिया है. मलकीत सिंह गैदु वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) पद में है. वहीं, संजय पांडे चार बार के पार्षद और वर्तमान में प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता हैं.

 

 

संजय पांडे 4 बार बन चुके हैं बीजेपी पार्षद

बस्तर संभाग के एकमात्र नगर निगम जगदलपुर में बीजेपी-कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद अब दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने के साथ ही बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रत्याशी संजय पांडे के प्रोफाइल की बात की जाए तो संजय पांडे माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बीए और एमए कर चुके हैं.

संजय पांडे 4 बार बीजेपी से पार्षद रह चुके हैं. साथ ही जगदलपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट के साथ कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

संजय पांडेय स्वयंसेवक, विद्यार्थी परिषद में विभाग प्रमुख, प्रदेश सह सचिव, मंत्री, तीन बीघा आंदोलन और कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराने के आंदोलन में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. संजय पांडे ने अपने छात्र जीवन में दो बार अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए. साल 2004 से चौथी बार लगातार पार्षद, दो बार नगर निगम के एमआईसी और दो बार नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं. संजय पांडेय तीन बार विधानसभा चुनाव प्रभारी और बीते लोकसभा चुनाव में अभिकर्ता के रूप में काम कर चुके हैं.

 

 

कांग्रेस से मलकीत को दूसरी बार मिला महापौर का टिकट

वहीं, कांग्रेस से महापौर  प्रत्याशी के लिए मलकीत सिंह गैदु को टिकट दिया गया है. गैदु मैट्रिक पास है,साल 1995 से लेकर साल 2005 तक बस्तर जिला युवा कांग्रेस में उन्होंने महामंत्री का पद संभाला. इसके बाद साल 2003 से 2006 तक बस्तर परिवहन संघ में सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभाली और 2007 से 2017 तक बस्तर जिला बैडमिंटन संघ में अध्यक्ष रहे. इसी दौरान उन्हें साल 2014 में एक साल के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में सचिव का पद मिला.

राजनीति के क्षेत्र में भी मलकीत सिंह गैदु मंझे हुए खिलाड़ी हैं. प्रभारी महामंत्री के पद में रहते हुए उन्होंने प्रदेश में सभी चुनावी गतिविधियों में हिस्सा लिया. साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी थी, जिसमें कांग्रेस पार्टी से तत्कालीन विधायक प्रत्याशी दीपक बैज ने अपनी जीत दर्ज की थी.

मलकीत सिंह गैदु ने बीते साल जगदलपुर नगर निगम चुनाव में भी अपने अनुभव से शहर के तीन नगर निगम की सीटों पर खड़े कांग्रेसी प्रत्याशियों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. साल 2013 में दरभा के झीरम घाटी में कांग्रेसी नेताओं पर हुए नक्सली हमले के दौरान मलकीत सिंह गैदु भी इस काफिले में शामिल थे जो घायल भी हुए थे.

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

ताजा खबरे

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS