धमतरी महापौर चुनाव में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा महेश साहू को प्रत्याशी बनाए जाने से सियासी समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में लंबे समय से छत्तीसगढ़ी अस्मिता और छत्तीसगढ़ीवाद की राजनीति पर जोर दिया जा रहा है, और ऐसे में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने साहू समाज से प्रत्याशी उतारकर इस मुद्दे को और अधिक मजबूती प्रदान की है।
भाजपा और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां लंबे समय से धमतरी जैसे क्षेत्रों में अपना दबदबा बनाए हुए थीं। लेकिन अब स्थानीयता, संस्कृति और छत्तीसगढ़ी पहचान को लेकर जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी जैसे क्षेत्रीय दलों का उभरना इन दोनों पार्टियों के लिए चुनौती बन सकता है।
छत्तीसगढ़िया जनता में अपनी संस्कृति और पहचान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। ऐसे में यह संभव है कि लोग इस बार भाजपा और कांग्रेस से हटकर अपने स्थानीय मुद्दों और अस्मिता को प्राथमिकता देने वाले दलों को समर्थन दें। महेश साहू जैसे स्थानीय और समाज से जुड़े उम्मीदवार का चुनाव में उतरना इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है।