धमतरी/ जिले के नगरीय निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। खास बात यह है कि इस बार “ज्योति” नाम की तीन महिला उम्मीदवारों को अलग-अलग सीटों पर पार्टी ने अपना भरोसा जताया है।
घोषित सूची में निम्न नाम शामिल हैं:
1. नगर पंचायत कुरूद (अनारक्षित) – श्रीमती ज्योति भानु चंद्राकर
2. नगर पंचायत भखारा (अनारक्षित महिला) – श्रीमती ज्योति हरख जैन
3. नगर पंचायत मगरलोड (अनारक्षित महिला) – श्रीमती कविता भवानी यादव
4. नगर पंचायत आमदी (अनारक्षित महिला) – श्रीमती ज्योति मुरलीधर साहू
5. नगर पंचायत नगरी (अनारक्षित) – श्री बलजीत सतनाम छाबड़ा
भाजपा ने अपनी सूची में खासतौर पर महिलाओं और अनुभवशील नेताओं को प्राथमिकता दी है। ज्योति नाम की तीन महिला उम्मीदवारों को एक साथ सूची में स्थान मिलना चर्चा का विषय बन गया है। इस कदम को महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व में विविधता को बढ़ावा देने की दिशा में पार्टी का मजबूत संदेश माना जा रहा है।