पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार,उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी के नेतृत्व में धमतरी पुलिस यातायात द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने वाले अतिथियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के सुगम आवागमन हेतु रूट चार्ट बनाया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने वाले नागरिकों के लिए गौशाला मैदान धमतरी विन्ध्यवासिनी मंदिर के पीछे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
जो अतिथि घड़ी चौक से आयेगें वे अपनी वाहन रामबाग होकर गौशाला मैदान में पार्किंग करेगें एवं पैदल समारोह स्थल में जायेगें, दानीटोला से आने वाले अतिथियों सीधे गौशाला मैदान में प्रवेश कर वाहन पार्किंग करेगें एवं पैदल समारोह स्थल जाएगें। इसीप्रकार अंबेडकर चौक व रूद्री की ओर से आने वाले अतिथि लक्ष्मी निवास से होकर ब्रह्म चौक से दाहिनें टर्न लेकर रामबाग तिराहा से गौशाला मैदान में प्रवेश कर वाहन पार्किंग करेगे एवं पैदल समारोह स्थल में प्रवेश करेगे।
यातायात पुलिस गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी अतिथियों से विनम्र अपील करती है कि, यातायात नियमों का पालन करते हुए दिये गये निर्देशानुरूप सहयोग कर कार्यक्रम को बाधारहित सफल बनाने में सहयोग प्रदाय करें।