धमतरी/ नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर निगम धमतरी में तीसरे दिन 24 नामांकन फार्म बिके। जिसमें महापौर के लिए 3 और 21 लोगों ने पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किया। तीसरे दिन ब्राम्हण पारा वार्ड से राजेश पाण्डेय ने कक्ष क्रमांक 3 में अपना नामांकन पत्र सहायक रिटर्निंग अधिकारी पवन प्रेमी के पास जमा किया। इसी तरह कुरूद और मगरलोड में भी एक-एक पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र जमा किए गए।
तीसरे दिन शुक्रवार को बड़ी संख्या में इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे। निर्धारित अनधि तक कुल 24 लोगों ने फार्म खरीदा जिसमें तीन महापौर के लिए और 21 पार्षद के लिए आवेदन लिये गये। अभी सिर्फ नामांकन पत्र खरीद रहे हैं। 24 जनवरी को तीसरे दिन ब्राम्हणपारा वार्ड से राजेश पाण्डेय ने अपना नामांकन जमा किया। जमा नामांकन फार्म खरीदने और करने के लिए अब सिर्फ तीन दिन ही शेष रह गये हैं। 25 जनवरी शनिवार को कामकाज होगा। इसके बाद 26 को अवकाश और 27-28 को पुनः खरीदी और जमा किया जा सकता है।
पाटन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का इच्छुक पहुंचा
धमतरी नगर निगम में महापौर का पद आरक्षण में अनारक्षित मुक्त किया गया है। महापौर के लिए चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक कई दावेदार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को निगम में अधिकारी उस अचंभित रह गये जब पाटन क्षेत्र से संतोष मार्कण्डेय नाम का व्यक्ति महापौर का फार्म खरीदने पहुंचा। नियमानुसार वह धमतरी नगर निगम क्षेत्र का मतदाता नहीं है। इस वजह से उसे वापस लौटना पड़ा। इसी तरह मुजगहन से वेदप्रकाश साहू भी महापौर का फार्म खरीदने पहुंचे थे।
इन लोगों ने खरीदा फार्म
तीसरे दिन महापौर के लिए कांग्रेस से जुड़े राजेश ठाकुर व आशीष थिटे और निर्दलीय के रूप में गगन कुंभकार ने नामांकन पत्र खरीदा। गगन तिरंगे के गेटअप में पहुंचे थे।
पार्षद के लिए
श्रवण कुमार साहू रामसागर पारा, बिसाहिन सिन्हा बांसपारा, सुरेखा नाग सुभाष नगर, सुशीला साव मकेश्वर वार्ड, मंजूलता गायकवाड़ साल्हेवार पारा, स्नेहा देशमुख बांसपारा, डिम्पल सिन्हा सोरिद, सत्येन्द्र ऊर्फ विशु देवांगन जोधापुर, भारती साहू सरदार वल्लभाई पटेल वार्ड, दिलीप बजाज मोटर स्टेंड वार्ड, पूर्णिमा देवांगन सुभाष नगर, राकेश लुनिया श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, रजत सोनकर गोकुलपुर, जयंत गायकवाड़, देवकी मोहते बांसपारा, नम्रता पवार बांसपारा, बिलासराव रणसिंह मराठापारा, लिशा देवांगन लालबगीचा वार्ड, पूर्णिमा रजक नयापारा वार्ड, उर्मिला चंदेल डाकबंगला वार्ड, मोईनुद्दीन उर्फ गोल्डी रिसाईपारा पूर्व वार्ड ने फार्म खरीदा।
नगर पंचायत की स्थिति
जिले के सभी पांच नगर पंचायत की बात करें तो कुरूद और मगरलोड में एक-एक पार्षद पद के लिए नामांकन फार्म जमा किए गए। वहीं खरीदने वालों में कुरूद से पार्षद के लिए 5, नगरी में 10, आमदी में 5, भखारा में 4 और मगरलोड में आठ लोगों ने पार्षद के खरीदा। इसी तरह मगरलोड में अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है।