मारुति सुजुकी इंडिया अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है. मारुति की सबसे सस्ती कार आल्टो K10 भी करीब 20 हजार रुपये तक महंगी होने वाली है. वहीं सबसे ज्यादा कीमत मारुति सेलेरियो की बढ़ने वाली है. इस कार की कीमत में 30 हजार रुपये से भी ज्यादा का इजाफा होने वाला है.
Maruti की सबसे सस्ती कार हुई महंगी
मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये से शुरू है. अब इस कार की कीमत में 1 फरवरी से इजाफा होने वाला है. मारुति की सबसे सस्ती कार की कीमत 19,500 रुपये तक बढ़ जाएगी. मारुति की केवल ये कार नहीं, बल्कि सभी मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी होने वाली है. मारुति की गाड़ियों में Jimny और Ciaz की कीमत में सबसे कम केवल 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
सबसे ज्यादा महंगी हुई ये कार
मारुति की गाड़ियों में सबसे ज्यागा महंगी सेलेरियो (Celerio) हुई है. इस कार की कीमत में 32,500 रुपये तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं मारुति इनविक्टो की कीमत में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली है. मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत में भी 25 हजार रुपये तक का इजाफा होने वाला है.
मारुति की बेस्ट सेलिंग कार की कीमत में इजाफा
मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार में स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, ईको, वैगनआर, अर्टिगा और बलेनो जैसी गाड़ियों का नाम शामिल है. इन गाड़ियों की हर महीने कई मॉडल्स की बिक्री होती है. नई मारुति स्विफ्ट की कीमत में पांच हजार रुपये तक की बढ़ोतरी और डिजायर की कीमत में 10,500 रुपये तक बढ़ सकते हैं. ब्रेज़ा (Brezza) की कीमत में 20 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है. मारुति अर्टिगा (Ertiga) की कीमत 15 हजार रुपये तक बढ़ने वाली है.