टाटा हैरियर एक डीजल कार है. टाटा की इस कार के 25 वेरिएंट्स मार्केट में शामिल हैं. टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम प्राइस 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.25 लाख रुपये तक जाती है. इस कार का एडवेंचर प्लस वेरिएंट इसका टॉप-सेलिंग मॉडल है. इस वेरिएंट की नई दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 24.88 लाख रुपये है. टाटा की इस गाड़ी को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. इस गाड़ी को कार लोन लेकर भी खरीदा जा सकता है.
EMI पर कैसे खरीदें Tata Harrier?
टाटा हैरियर के एडवेंचर प्लस वेरिएंट को खरीदने के लिए इस कार की कीमत का करीब 10 फीसदी डाउन पेमेंट के रूप में जमा करना होगा. टाटा की गाड़ी खरीदने के लिए 22.38 लाख रुपये का लोन मिलेगा. कार लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा, तो कार खरीदने के लिए लोन भी ज्यादा मिलेगा.
- टाटा हैरियर के एडवेंचर प्लस डीजल वेरिएंट को खरीदने के लिए करीब 2.50 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. लोन की किस्त कम करने के लिए इससे ज्यादा अमाउंट भी जमा की जा सकती है.
- टाटा की ये डीजल कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो इस लोन पर आपको हर महीने 55,700 रुपये EMI के रूप में भरने होंगे.
- टाटा हैरियर खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 46,450 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- टाटा हैरियर के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 40,350 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- टाटा की कार पर सात साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 36,000 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.