उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ पहले दिन से ही देश-दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. महाकुंभ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस दौरान संगम नगरी प्रयागराज में लाखों साधु-संत, संन्यासी, श्रद्धालु और भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है. देश दुनिया से लोग प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के दौरान साधु-संत लेकर भक्त और आमलोग भी अपनी विशेषता के कारण आकर्षण का केंद्र बने. हाल ही में वायरल सुंदरी हर्षा रिचारिया, आईआईटी वाले बाबा, चाबी वाले बाबा, कांटे वाले बाबा आदि के साथ ही इस बीच एक साधारण सी लड़की जोकि महाकुंभ में माल बेचने आई थी ने लोगों का ध्यान खींचा. महाकुंभ में वायरल इस लड़की का नाम मोनालिसा बताया जा रहा है, जिसकी खूबसूरत आंखें लोगों को इतनी भा गई कि सोशल मीडिया पर मोनालिसा सुर्खियों में आ गई. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की कई फोटो-वीडियो भी एक के बाद एक सामने आ रही है.
कौन है महाकुंभ की वायरल गर्ल
मोनालिसा के वायरल होने के बाद लोग उसके नाम, परिवार, पारिवारिक पृष्ठभूमि, जीवन आदि के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. इसलिए गूगल पर भी मोनालिसा का नाम खूब सर्च किया जा रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, इस लड़की का नाम मोनालिसा भोंसले बताया जा रहा है, जोकि इंदौर के माहेश्वर इलाके की रहने वाली एक साधारण परिवार की लड़की है. वह महाकुंभ में माला बेचती है. वह महाकुंभ में 50 लोगों के ग्रुप के साथ प्रयागराज पहुंचीं. मोनालिसा अपने परिवार के साथ स्टफिक, रुद्राक्ष और कंठी माला बेचती है.
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों लोग पहुंच रहे हैं. इस बीच माला बेचने वाली एक साधारण सी लड़की मोनालिसा आखिर कैसे इतनी वायरल हो गई, जिसका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. ज्योतिषी कृष्ण कांत मिश्रा ने भी महाकुंभ की सुंदर आंखों वाली मोनालिसा को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि, आखिर कैसे माला बेचने वाली एक साधारण सी लड़की इतनी वारयल हो गई. ज्योतिषी ने ज्योतिष के माध्यम से क्या बताया है, जानते हैं-
मोनालिसा पर मेहरबान है यह ग्रह
मोनालिसा के वायरल होने की वजह है उसकी खूबसूरत आंखें, जिसने लोगों का ध्यान खींचा. मोनालिसा की खूबसूरत आंखों की वजह से ही न केवल भारत बल्कि देश दुनिया के लोगों के बीच भी वह मशहूर होने लगी. ज्योतिषी कृष्ण कांत मिश्राबताते हैं कि, शनि के स्वामित्व वाली राशि कुंभ जब गुरु बृहस्पति शुक्र की राशि वृषभ में आता है और सूर्य मकर राशि में होते हैं तब ऐसा होता है.
10 जनवरी के बाद सूर्य का उत्तरायण हुआ और उत्तर दिशा की और वैदिक ऊर्जाएं जागृत होने लगी, जिस कारण आंखों का कारक सूर्य और शुक्र का कारक सुंदरता के कारण मोनालिसा अचानक वायरल हो गई. ग्रहों का शुभ प्रभाव मोनालिसा पर ऐसा पड़ा कि उसे फिल्मों के ऑफर भी आने लगे है. ज्योतिष के मुताबिक, ग्रहों का शुभ अशुभ प्रभाव व्यक्ति पर इसी तरह पड़ता है जोकि व्यक्ति को फर्श से उठाकर अर्श पर पहुंचा देता है. इसका साक्षात उदाहरण महाकुंभ की मोनालिसा है.