धमतरी/ धमतरी नगर निगम चुनाव के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के दूसरे दिन महापौर पद के लिए एक और 20 नामांकन पत्र पार्षद के उम्मीदवारों ने खरीदा। ज्यादातर लोग टिकिट घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। दूसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया। नगर निगम के 40 वार्ड और महापौर पद के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। 28 जनवरी तक लोग नामांकन पत्र खरीदकर जमा कर सकते हैं। पहले दिन पार्षद के लिए 15 और महापौर के लिए 4 फार्म खरीदे गये। दूसरे दिन पार्षद पद के लिए फार्म की संख्या बढ़ गई। 20 लोगों ने फार्म खरीदा। इस दिन महापौर के लिए एकमात्र कांग्रेस से सूर्यप्रभा चेटियार ने नामांकन खरीदा। सुबह से ही नगर निगम कार्यालय में गहमा गहमी शुरू हो गई थी। ज्यादातर लोग मतादाता सूची खरीदने पहुंचते हैं। अभी उम्मीदवार अपने टिकिट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। पार्टी से जो आश्वस्त हो चुके हैं, वही फार्म खरीद भी रहे हैं। कुछ निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं। नामांकन के दूसरे दिन तक किसी ने भी अपना फार्म जमा नहीं कराया है। इन लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र महापौर के लिए दूसरे दिन कांग्रेस से सूर्यप्रभा चेटियार ने नामांकन पत्र खरीदा है। हालांकि पार्टी द्वारा अभी टिकिट की घोषणा नहीं हुई है। कांग्रेस से कई युवा चेहरे सामने आ रहे हैं।
पार्षद के लिए
दीपा देवांगन लालबगीचा वार्ड
कन्हैयालाल सोनी बनियापारा वार्ड
शास्त्री सोनवानी साल्हे पारावार
शमीना अंजुम सदर उत्तर वार्ड
वीणा संजय देवांगन विवेकानंद वार्ड
यशराज राजपूत रिस्पईपारा पूर्व
दीपक सोनकर विंध्यवासिनी वार्ड
सूरज गहरवाल हटकेशर वार्ड
यामिनी सिन्हा मकेश्वर वार्ड
सुमित जैन रिसाईपारा पूर्व
श्यामलाल नेताम बठेना वार्ड
सिब्तैन रजा सदर उत्तर वार्ड
तामेश्ररी ध्रुव शीतलापारा
कमलेश सोनकर विंध्यवासिनी वार्ड
बसंती साहू सदर दक्षिण वार्ड
यशवंत सोनी रिसाईपारा पूर्व
सुमन मेश्राम डाकबंगला वार्ड
जगमोहन ध्रुव बठेना वार्ड
भीमराज ध्रुव बठेना वार्ड
भूषण तेली रामपुर वार्ड
जिले के अन्य नगर पंचायत की बात करें तो मगरलोड, आमदी और भखारा में भी दूसरे दिन किसी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा वही नगरी और कुरूद में खाता खुल गया है। नगरी में पार्षद के लिए चार लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा। कुरूद में अध्यक्ष के लिए दो मूलचंद सिन्हा भाजपा और विनोद सचदेवा आम आदमी पार्टी व पार्षद के लिए पांच लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है।